करनाल के अखिल खुदकुशी मामले में आरोपी लड़की और उसके पिता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद लड़की को दो दिन और उसके पिता को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पांच दिन बाद अखिल का अंतिम संस्कार किया गया। मॉडल टाउन स्थित शिव पूरी में परिजनों ने अखिल का अंतिम संस्कार किया। मामले में कोर्ट ने 8 लोगों के खिलाफ वारंट जारी कर दिए हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि अगर 15 तारीख तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे फिर प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि अखिल ने अपने सुसाइड नोट में एसपी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारियों समेत नौ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मृतक के परिजन सभी नौ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

By admin