नियमित करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचर्स से मिलने इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा पहुंचे… उन्होंने गेस्ट टीचर्स का समर्थन करते हुए कहा कि वे विधानसभा के बजट सत्र में उनका मुद्दा उठायेंगे… वहीं, अशोक अरोड़ा ने इनेलो की सरकार आने पर सभी गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की घोषणा भी की… इसके साथ ही बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा भी गेस्ट टीचर्स से मिलने पहुंचे। बता दें कि नियमित करने की मांग को लेकर हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के ग्यारह सदस्य दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं… बुधवार को एसोसिएशन के दो सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी… और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था… जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।