गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह आज विधिवत रुप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राव ने बीजेपी का दामन थामा। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा और बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। राव के साथ हरियाणा इंसाफ मंच का भी बीजेपी में विलय हो गया। राव इंद्रजीत ने इस मौके पर सभी समर्थकों का अभिवादन किया। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी राव का बीजेपी में स्वागत किया। आपको बता दें कि राव ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।इससे पहले राव इंद्रजीत ने पिछले साल 23 सितंबर 2013 को एक जनसभा में कहा था कि वे अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे,और इसके बाद 22 जनवरी 2014 को राव ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।