लोकसभा में सांसदों की हरकत ने एकबार फिर से लोकतंत्र और देश को शर्मशार किया है। दरअसल, आज तेलंगाना बिल को लोकसभा में पेश किए जाने के फौरन बाद कांग्रेसी सांसद राजगोपाल ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं गृह मंत्री से बिल को छीनने की कोशिश भी की गई। इसके बाद लोकसभा में अफरा-तफरी मच गई। हंगामा यहीं नहीं रूका सदन में काली मिर्च पाउडर का स्प्रे किया गया और स्पीकर की माइक के तार भी तोड़े गए। मिर्च पाउडर स्प्रे अटैक के बाद कई सांसदों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।