मिशन 2014 में जुटी बीजेपी अब अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चाय वाले की छवि को भुनाने में जुट गई है. बीजेपी ने अब बुधवार को चाय की चौपाल अभियान की शुरुआत की. अहमदाबाद में अभियान की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा की बुरा शासन डायबिटीज की तरह है जो अगर एक बार हो जाए तो एक साथ कई परेशानियों को ले आता है. अभियान के तहत मोदी अहमदाबाद में बैठे थे, लेकिन तकनीक के जरिए देश की 300 से ज्यादा जगहों से वो जुडे हुए थे. सभी जगहों पर बीजेपी ने चाय की चौपाल लगाईं थी. इस दौरान मोदी ने देश के अलग अलग हिस्सों से चर्चा में हिस्सा ले रहे लोगों के सवालों का जवाब भी दिया ,चाय पर चर्चा के लिए पानीपत के दो स्थानों समेत जिले के 23 स्थानों को चाय पर चर्चा के लिए चुना गया था|

By admin