समाजसेवी अन्ना हजारे की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी का समर्थन करने संबंधित दिए गए बयान का हरियाणा टीएमसी के नेताओं ने स्वागत किया है. जींद में हरियाणा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेहर सिंह दहिया ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में टीएमसी की बड़ी रैली होगी जिसे खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी रैली को संबोधित करेंगी। उधर गन्नौर टीएमसी पिछड़ा वर्ग के प्रदेशअध्यक्ष प्रिंस धनवाल ने भी अन्ना हजारे के बयान का स्वागत किया है। उधर करनाल में टीएमसी नेता रघुमल भट्ट ने भी अन्ना हजारे के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ही प्रधानमंत्री पद की असली हकदार है।