अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचर्स राहुल गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचे। लेकिन राहुल गांधी के अपने निवास स्थान पर मौजूद नहीं होने की वजह से इन्हे वापिस लौटना पड़ा। जिसके बाद गेस्ट टीचर्स दोबारा धरने पर बैठ गए। इस पहले शुक्रवार दोपहर को गेस्ट टीचर्स ने संसद का घेराव करने की कोशिश की थी लेकिन बीच रस्ते में ही पुलिस ने इन्हे रोक लिया था। आपको बता दें कि हरियाणा गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के ग्यारह सदस्य दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। गेस्ट टीचर्स खुद को पक्का करने की जिद्द पर अड़े हुए हैं।