हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छा़त्राओं ने शुक्रवार को कृषि मंत्री के निवास का दो घंटे तक घेराव किया… और तहसीलदार को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा… पिछले काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे छात्रों का कहना है कि वे कई बार मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को अपनी मांगो से अवगत करवा चुके हैं… लेकिन मांगे जायज होने के बावजूद भी वे इसे पूरी नहीं कर रहे हैं… प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि उनकी तीन मांगे हैं… पहली ब्लाक स्तर पर कृषि विकास अधिकारी नियुक्त किया जाए… दूसरी मांग है कि बागवानी विभाग में M. TEC. की जो योग्यता रखी गई है उसे वापिस लिया जाए…… तीसरी कृषि विज्ञान केद्र की स्थापना कर कृषि इजीनियर्स की भर्ती की जाए… छात्रों ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आमरण अनशन पर भी बैठ सकते हैं।

By admin