अब कलायत और कैथल के लोगों के लिए दिल्ला का सफर आसान हो गया है…जी हां कुरूक्षेत्र से दिल्ली वाया कैथल, कलायत, नरवाना के लिए प्रैंसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गई…कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने शनिवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस ट्रेन से कलायत तक सफर भी किया…साल 2013 के रेल बजट में इस ट्रेन को मंजूरी मिली थी। ट्रेन के शुरू होने से कलायत के लोग काफी खुश हैं और वो सांसद का धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं कैथल की जनता भी ट्रेन की सौगात मिलने से काफी खुश है…कुरुक्षेत्र-दिल्ली वाया कैथल शुरू हुई ये ट्रैन रविवार के अलावा रोजाना कुरुक्षेत्र से चलेगी…इस रेल में जहां कैथल ले लोग सीधे दिल्ली तक का सफ़र कर सकेंगे…वहीं कुरुक्षेत्र की जनता को भी रोहतक के लिए सीधी रेल सेवा मिल सकेगी। कुरूक्षेत्र से दिल्ली वाया कैथल, कलायत, नरवाना पैंसेंजर ट्रेन आम आदमी की ख़ास रेल होगी…कलायत और कैथल से कुछ रूपए का टिकट लेकर कोई भी आसानी से दिल्ली पहुंच सकेगा…कैथल और कलायत की जनता ने इस तोहफे के लिए सांसद नवीन जिंदल का दिल से आभार जताया है।

By admin