कलायत के लोगों को उस समय एक डेमू ट्रेन का तोहफा मिला जब ये ट्रेन दिल्ली से बाया नरवाना-कैथल-कलायत पहुंची , अब यहां के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक सीधी ट्रेन मिल गई है , ट्रेन का स्वागत कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने किया इन मौके पर उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की घोषणा 2013 के रेल बजट में की गई थी ,साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस रुट की ट्रेन चलाने की मांग पिछले लंबे से चली आ रही थी, आज उन्हें बेहद खुशी है कि लोगों की ये मांग पूरी हे चुकी है।