आप के अरविंद केजरीवाल ने भले ही सत्ता को त्याग सीएम पद की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन आम आदमी पार्टी का मिशन लोकसभा चुनाव जारी है……पार्टी के इस मिशन की शुरुआत भी हरियाणा से ही होगी….आम आदमी पार्टी तेइस फरवरी को हरियाणा में रैली करने जा रही है… रैली सीएम सिटी रोहतक में की जाएगी जिसे अरविंद केजरीवाल भी संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने सत्ता भले ही छोड़ दी हो, लेकिन आम आदमी पार्टी का मिशन लोकसभा चुनाव बदस्तूर जारी है ….केजरीवाल ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया…..केजरीवाल और आम आदमी पार्टी उनके इस्तीफे को चाहें जो नाम दे….लेकिन उनके इस्तीफा देने को लोकसभा चुनाव की कैंपेंनिग से जोड़कर देखा जा रहा है……दरअसल आम आदमी पार्टी पहले की एलान कर चुकी है कि लोकसभा चुनाव भी पार्टी अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में लड़ेगी…..हांलाकि केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद वो पहली बार हरियाणा की धरती से आम जनता से रुबरु होंगे…..आम आदमी पार्टी तेइस फरवरी को सीएम सिटी कही जाने वाले रोहतक में रैली करेगी….इस रैली को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे…..आम आदमी पार्टी के हरियाणा में रैली के एलान से प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है….भले ही केजरीवाल की सरकार कांग्रेस के समर्थन से चल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस के नेता ही केजरीवाल को आडे हाथों ले रहे हैं।