फरीदाबाद में लगे सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय मेले का शनिवार को समापन हो गया। मेले के समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने शिरकत की ,समापन समारोह के मौके पर उन्होनें हस्तशिल्पकारों को सम्मानित किया। इस मेले में 20 देशों ने हिस्साल लिया था और इस बार थीम स्टेट गोवा था।

By admin