राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर मुख्यंमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत दी है। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि सिर्फ विकास के दम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। काबिलेगौर है कि मुख्यहमंत्री लगातार विकास के दम पर जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं। बीरेंद्र सिंह ने सीएम को नसीहत देने के साथ-साथ कांग्रेस नेता जयप्रकाश पर भी निशाना साधा। उन्होनें कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में जयप्रकाश की जमानत जब्तश हो गई थी इसीलिए उन्होनें इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

By admin