10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों में से एक और गेस्ट टीचर की तबीयत बिगड़ गई।गेस्ट टीचर का नाम निष्ठा है और वो मेवात की रहने वाली है।बीमार गेस्ट टीचर को फिलहाल RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि 11 गेस्ट टीचर पिछले 10 दिनों से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे हैं।अब गेस्ट टीचर्स ने 20 फरवरी को दिल्ली में विशाल रैली करने का एलान किया है।