दिल्ली में जनलोकपाल बिल पास नहीं होने की वजह से अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है, ये कहना है आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव का। वो आज गुड़गांव में प्रेस काँफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। यादव ने केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने को अभी तय नहीं बताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए झाड़ू यात्रा की शुरूआत की गई है, जिसका समापन 23 फरवरी को रोहतक में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल करेंगे। इस दौरान यादव ने गुडगाँव संसदीय क्षेत्र में गुडगाँव के अलावा कहीं और विकास ना होने की भी बात कही।

By admin