जनलोकपाल के लिए आंदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करेंगे। बुधवार को अन्ना हजारे ने दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर ये घोषणा की। अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंनें ममता बनर्जी के साथ मिलकर 17 मुद्दों पर चर्चा की और ये 17 मुद्दे देश का भविष्य बदल सकते हैं। अन्ना ने कहा कि अगर उन्होनें देश और समाज के बारे में सोचने वाला कोई नेता देखा है तो वो ममता बनर्जी हैं। ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते वो भी आलीशान जीवन बिता सकती थीं लेकिन उनकी सादगी काबिले तारीफ है।