इनेलो ने चार और कांग्रेसी नेताओं की सीडी लोकायुक्त को सौंपी है। इन सीडी में चार कांग्रेसी नेताओं का कथित स्टिंग ऑप्ररेशन किया गया है। जिन नेताओं की सीडी लोकायुक्त को सौंपी गई है उनमें उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल, युवा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय छौक्कर, विधायक संपत सिंह के बेटे गौरव संपत, सीपीएस जलेब खान के बेटे साजिद खान का नाम शामिल है। इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि इनेलो जल्द ही एक और नेता की सीडी जारी करेगी।

By admin