सोनीपत के सेवली रोड पर लोगों ने मंगलवार देर शाम पशुओं से भरा कैंटर पकड़ कर उसमें आग लगा दी। जिसके बाद इस घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पशु रक्षा दल के सदस्यों ने राई थाना पुलिस पर पशु रक्षा दल के दो सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे एक पर जाम लगा दिया। जिसके बाद डीएसपी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मामले में कार्रवाई करते हुए फिलहाल राई थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे जांच की जा रही है।

By admin