सरकार ने वीरता पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने युद्ध, शांति और वार्षिक पुरस्कारों के दौरान दी जाने वाली राशि में इजाफा किया है। रोहतक में एक्स सर्विसमैन लीग के कार्यक्रम में पहुंचें सीएम हुड्डा ने इसकी घोषणा की। इस दौरान सीएम हुड्डा ने एक्स सर्विसमैन लीग के भवन का शिलान्यास किया। उनके साथ आनंद सिंह दांगी, शकुंतला खटक और बी.बी. बत्रा भी मौजूद रहे।