हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने कैथल में उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला के निवास स्थान का घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में यूनियन के सदस्य सुरजेवाला के घर के बाहर इक्टठे हुए और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। यूनियन कर्मचारियों ने पुलिस बैरिगेट तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। फिलहाल सुरजेवाला के प्रतिनिधियों ने यूनियन के कर्मचारियों को 21 फरवरी को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया है।