सीपीएस धर्मबीर सिंह के भिवानी से चुनाव लड़ने के बयान पर जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। किरण चौधरी ने कहा है कि देश में प्रजातंत्र है और कोई भी शख्स कहीं से चुनाव लड़ सकता है। किरण चौधरी भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस दौरान उन्होने कहा कि वे फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देती है और वो केवल सेवा के लिए राजनीति में आई हैं। भिवानी में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि उन्होने भिवानी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उन्हे उम्मीद है कि जनता आगे भी विकास करने का मौका देगी।

By admin