1997 में रोहतक में हुए बम धमाकों के आरोपी अब्दुल करीम टुण्डा को सुनवाई के लिए बुधवार को रोहतक सेशन कोर्ट में पेश किया गया , सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च तय की गई है , जिसमे टुण्डा पर लगे आरोपों पर बहस होगी.। 1997 में रोहतक के किला रोड और सब्जी मंडी में तीन बम धमाके हुए थे और इन धमाकों के लिए टुण्डा को आरोपी बनाया गया था।