रोहतक के इस्माईला गांव में सोलह फरवरी की रात को हुए जगबीर के ब्लांइड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में रोहतक सीआईए की टीम ने दो लोगों गोगी और सोनू को गिऱफ्तार किया है। दोनों आपस में मामा भांजा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया की छह महिने पहले जगबीर ने गोगी की किसी बात पर पिटाई कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए गोगी ने अपने मामा सोनू के साथ मिलकर जगबीर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी सोनू हत्या के मामले में जेल में बंद था, और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था। आपकों बता दें सोलह फरवरी को इस्माईला गांव को रहने वाले जगबीर का शव पास के ही एक स्टेडियम में पड़ा हुआ मिला था।शव पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। इस मामले में रोहतक एसपी ने केस की जांच रिपोर्ट रोहतक सी आई ए को सौंपी थी।जिसके बाद जांच में हत्य़ा के आरोपियों का खुलासा हुआ।