अरविंद केजरीवाल के खापों पर दिए गए बयान से खाप पंचायतें बेहद नाराज हैं ,और खाप पंचायतों ने 23 फरवरी को केजरीवाल की रोहतक में होने वाली रैली से भी किनारा कर लिया है। प्रताप पहलवान ने कहा कि केजरीवाल ने खापों के बारे में जो बयान दिए वो सही नहीं थे ,इसलिए खाप अरविंद का विरोध करती है साथ ही अगर उन्होंने इसी तरह खापों की अनदेखी कि तो चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। वहीं आप के नेता खाप के इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जीत के बाद खाप पंचायतों को लेकर पंचायतों को लेकर जो बयान दिया था उसी पर खाप नेताओं ने आपत्ति जतायी है साथ ही कहा है कि अरविंद खापों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहें हैं।

By admin