रामकिशन फौजी सीएलयू सीडी कांड को लेकर इनेलो नेताओं ने वीरवार को राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इनेलो नेताओं ने राज्य सरकार सरकार पर लोकायुक्त के आदेशों का पालन ना करने का आरोप लगाया है। वहीं आज बजट सत्र शुरू होने से पहले इनेलो नेता अभय चौटाला चंडीगढ़ में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से शहीदों के नाम पर पुलिस कर्मचारियों को गलत तरीके प्लॉट दिए गए। उन प्लॉट धारकों में कई पुलिसकर्मी ऐसे है,, जिन्हें जीवित रहते प्लॉट मिले है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर SEZ के जरिए रिलायंस कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया है। साथ ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर पर अपने चहेतों को नौकरी दिलवाने का आरोप भी लगाया।