शनिवार को खरखौदा के रोहना गांव में चौधरी छोटूराम और महर्षि दयानंद की जंयति मनाई गई। जयंति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एवन तहलका हरियाणा के निदेशक हरविंदर मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की…कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपने कला को दिखाया. रागनी पेश की गई, कलाकारों ने भांगड़ा किया। कार्यक्रम में हरविंदर मलिक ने शिक्षा, खेल और सामाजिक क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर हरविंदर मलिक ने राज्य सरकार का ध्यान कलाकारों की ओर खीचने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खिलाड़ियों की तरह प्रदेश के कलाकारों पर भी अपनी नजरें इनायत करनी चाहिए। हरविंदर मलिक ने इस तरह के कार्यक्रम को जरुरी बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सकारात्मक सोच का परिणाम है और इससे कलाकारों के एक मंच तो मिलता ही है साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है