तोशाम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और भाजपा सत्ता परिवर्तन रैली के संयोजक राकेश मलिक की शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। राकेश मलिक के परिजन इस हत्याकांड को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर तोशाम में व्यापारियों ने ना सिर्फ बाजार बंद रखा बल्कि छात्र संगठन एस.एफ आई ने भी विरोध जताया। राकेश मलिक ने इस हत्याकांड को राजनीतिक साजिश बताते हुए कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी पर आरोप लगाया है। वहीं किरण चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीतिक साजिश करार दिया।

By admin