इंद्री के जोहड़ माजरा गांव में हुई लड़की की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। अब गांववालों ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच पुलिस कई कई लोगों से पूछताछ की बात कह रही है। कार्यवाही ना करने के आरोप में सस्पेंड एएसआई के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।