दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे 11 हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के सदस्यों में से चार अध्यापकों की तबीयत खराब हो गई है। जिनकी हालत को खराब देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अनशन पर बैठे कुछ और लोगों की भी तबीयत खराब हो रही है। आपकों बता दें शनिवार को सरकार ने सख्ती दिकाते हुए जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे 11 में दस अतिथि अध्यापकों को बर्खास्तन कर दिया था। ये अतिथि अध्या पक नियमित करने की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारी अध्यापकों के मुताबिक जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता तब तक वे अनशन जारी रखेंगे |

By admin