मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को गुड़गांव पहुंचे और यहां नये जुडिशियल कॉम्पलैक्स ‘टावर ऑफ जस्टिस’ की आधारशिला रखी। नए ज्यूडिशियल कॉम्पलैक्स में लगभग 55 कोर्ट रूम बनाए जाएंगे। टॉवर ऑफ जस्टिस की बहुमंजिला इमारत के निर्माण में लगभग 113 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यबमंत्री ने यहां हरियाणा स्टेट लीगल अथॉरिटी ..और लॉयर चैंबर की भी आधार शिला रखी। इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल भी मौजुद थे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर के पटौदी और सिलानी गांव में कई परियोजना उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में करीब 190 करोड़ रुपये की राशि खर्च का अनुमान है। साथ मुख्यमंत्री हुड्डा ने झज्जर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।