लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की हरियाणा के रोहतक में पहली रैली होगी। अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी को अपने इस्तीफे के साथ ही राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा की थी। इसी अभियान के तहत रोहतक में आज रैली होगी। रोहतक में होने वाली इस रैली में अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद होंगे ।इस रैली के साथ ही हरियाणा में आप की झाड़ू यात्रा का समापन भी आज होगा। हरियाणा से काफी उम्मीदें लगाए आप यहां की राज्य सरकार को भी कठघरे में खड़ा करेगी। रोहतक मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र है, इस कारण रैली की महत्ता और बढ़ जाती है। रैली के लिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि भीड़ 5 हजार की होगी या 50 हज़ार की।‘आप’ नेता इस रैली की अहमियत को जानते हैं, इसलिए वे भी इसे हल्के में नहीं ले रहे। शायद यही कारण है कि आप नेताओं ने अध्यापक, डाक्टर, वकील, व्यापारी एवं अन्य सभी जनसंगठनों से भी संपर्क कर रैली को सफल बनाने के लिये अपील की है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय देवीलाल के पौते और हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अनिरुद्ध देवीलाल ने इंडियन नेशनल लोकदल पर निशाना साधा है. अनिरुद्ध ने कहा कि शनिवार को इंडियन नेशनल लोकदल देवीलाल के आदर्शों को भूल चुकी है और इनेलो में सिर्फ चौटालावाद की राजनीति हो रही है. अनिरुद्ध ने आम आदमी पार्टी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की ,अनिरुद्ध ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लोकसभा चुनाव के तहत मिशन हरियाणा अभियान 23 फरवरी से रोहतक रैली से शुरु होगा |