पानीपत के मॉडल टाऊन में बीती देर रात एक नौकर के अपनी ही बुजुर्ग मकान मालकिन को बंधक बनाकर पंद्रह लाख रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। नौकर को काम पर तीन दिन पहले ही रखा गया था । वहीं नौकर ने अपने दो साथियों के साथ घटना को उस समय पर अंजाम दिया जिस समय बुजुर्ग घर पर अकेली थी और उसका बेटा और बहु बाहर गए हुए थे। वहीं मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने कई टीमें बनाकर मामले की जांच शुरु कर दी है फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले नौकर और उसके साथियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।