परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने मेवात जिला के पुन्हाना खंड में रविवार को, ऩए बस अड्डे की आधारशिला रखी ,आधारशिला रखने के बाद परिवहन मंत्री ने, पुन्हाना से जयपुर वाया अलवर के लिए एक बस सेवा की शुरूआत भी की इस मौके पर आफताब अहमद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से ये बस अड्डा बन कर तैयार होगा ,जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ,वहीं परिवहन मंत्री इस मौके पर मुख्यमंत्री की तारीफ करने से भी नहीं चूके ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में मेवात विकास की पटरी पर आया है।

By admin