गन्नौर में बनाई जा रही भारतीय इंटरनेशनल बागवानी मंडी का आज, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे ,उद्घाटन मौके पर विभिन्न राज्यों से करीब तीन सौ किसान हिस्सा लेंगे, जिनसे राहुल गांधी सीधा संवाद करेंगे ,वहीं राहुल गांधी के आगम को लेकर गन्नौर मे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं ,सुरक्षा में किसी किस्म की कोई चुक न हों जाए इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ,हर आने वाले और इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले का पहचान पत्र बनाए जा रहें है |