रोहतक में रविवार को आम आदमी पार्टी की रैली हुई। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस रैली को संबोधित किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने हुड्डा सरकार पर निशाना साधा। उन्होनें कांग्रेस उपाध्य़क्ष राहुल गांधी और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। केजरीवाल ने यहां मीडिया को भी कटघरे में खड़ा किया। केजरीवाल ने रैली में मौजूद जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।