चुनावी मौसम में जोड़तोड़ और दलबदल की राजनीति रफ्तार पकड़ती जा रही है….सियासत दान अपना नफा नुकसान देख चालें चल रहे हैं. सियासी पार्टियों में आयाराम गयाराम का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब कांग्रेस की नेता और पूर्व मंत्री कृष्णा अहलावत ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है. कृष्णा गहलावत किस पार्टी में जाएंगी ये तो उन्होंने साफ नहीं किया है, लेकिन एवन तहलका से खास बातचीत में उन्होंने एनडीए के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस की नीतियों को कोसा. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के पीछे वजह पार्टी की नीतियों और अपनी अनदेखी बताई…उधर साल 2009 में बहुजन समाज पार्टी से रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीएसपी नेता राजकुमार शर्मा ने भी पार्टी को छोड़ने का एलान कर दिया. राजकुमार शर्मा आगे की राजनीति अब चश्मे के सहारे करेंगे….राजकुमार शर्मा ने रोहतक में एलान किया कि वो 27 फरवरी को इनेलो ज्वाइन करेंगे.