आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी योगेंद्र यादव मेवात के नूंह में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में धारा 241 के तहत मुसलमानों को एससी का आरक्षण नहीं मिलता है। साथ ही ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजे के तौर पर एक और दो रुपये के चैक दिए जाने पर कहा कि सरकार हर साल उद्योग पतियों की 6 लाख करोड़ रूपये का फायदा देती है.. और किसान मजदूर, दलित के नाम पर सरकार की तिजोरी में पैसा नहीं हैं।