गुड़गांव के नरसिंहपुर इलाके में बनी बजाज मोटर्स के 284 कर्मचारी दूसरे दिन भी कंपनी के बाहर हड़ताल पर बैठे हैं और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । इसी बीच कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिलने आई महिला परिजनों से बदसलूकी का आरोप लगा है। इसी के चलते भारी पुलिस बल भी कंपनी के बाहर मौजूद है। इससे पहले सोमवार शाम कंपनी प्रबंधन, कर्मचारी और श्रम विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। कर्मचारियों के मुद्दे सोमवार को बैठक में भी नहीं सुलझ पाए… बता दें कि इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उनके 15 साथियों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया है इनका कहना है कि उनसे अंडरटेकिंग फार्म भी भरवाया जा रहा है जो गैर क़ानूनी है।