बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से क्राइम ब्रांच ने 280 किलो गांजा भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर लंबे वक्त तस्करी के इस धंधे को अंजाम दे रहे थे और वो दिल्ली, फरीदाबाद और आसपास के कई इलाकों में सक्रिय थे. आरोपियों ने बताया कि वो आंध्रप्रदेश से गांजे को लेकर आते हैं और बाद में उसे दिल्ली और आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं. बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 28 लाख रुपए आंकी जा रही है।