मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेट चढ़ गया। मुख्य् विपक्षी पार्टी इनेलो ने रामकिशन फौजी सीडी कांड को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग की लेकिन सत्ता पक्ष ने बहस कराने से इंकार कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच 15-15 मिनट के लिए दो बार सदन को स्थगित किया गया। तीसरी बार सदन की कार्रवाई शुरू तो इनेलो ने सीएलयू सीडी कांड पर चर्चा कराने की मांग को लेकर फिर हंगामा शुरू कर दिया। इनेलो विधायकों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने अभय चौटाला, अशोक अरोड़ा और सुभाष चौधरी को छोड़कर बाकी सभी इनेलो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। विपक्ष ने स्पीकर के इस फैसले को साजिश करार दिया है। बीजेपी ने भी सदन में रामकिशन फौजी के सीडी कांड और बीजेपी नेता राकेश मलिक हत्याकांड का मुद्दा उठाया और चर्चा कराने की मांग की। बीजेपी का आरोप है कि सत्ताीपक्ष ने उनकी मांगों को अनुसुनी कर दी जिसके बाद वो सदन से वॉकआउट कर गए।
हालांकि मुख्येमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विपक्ष के पास कोई नया मुद्दा नहीं है और हंगामा करना उसकी आदत है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इनेलो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था और अब बजट सत्र में भी तीन विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों को निलंबित किया जा चुका है,,,फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही किस तरह से होती है।

By admin