कुरुक्षेत्र में किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया कि 27 फरवरी को जींद में किसान यूनियन और खाप पंचायतें मिलकर एक महापंचायत करने जा रही है… जिसमें सिर्फ किसानों की समस्यायों को लेकर विचार किया जाएगा… और इस महापंचायत में आगे की रणनीती भी तैयार की जाएगी… वहीं, किसानों तीन मांगे जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं… उनकी पहली मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए… दूसरा किसानों का कर्जा पूरी तरह से माफ किया जाए… क्योंकि कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं… और तीसरी मांग उनकी रेलवे की तरह अलग से किसानों के लिए कृषि बजट बनाया जाए।