आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम है। उनमें से पांच उम्मीदवार हरियाण के हैं। जिसमें रोहतक से नवीन जयहिंद, हिसार से यद्धवीर सिंह ख्यालिया, सिरसा से पूनम चंद रति, कुरूक्षेत्र से बलवींदर कौर और सोनीपत से जय सिंह है।