परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने राव इंद्रजीत पर निशाना साधा है। आफताब ने कहा है कि राव इंद्रजीत खुद नैतिक नहीं है और उन्हे नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए। राव पर बोलते हुए आफताब अहमद ने कहा कि राव आज भी कांग्रेस के सांसद है और बीजेपी में चले गए हैं। ऐसे में उन्हे नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए।