हरियाणा के लिए अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग को लेकर सरदार जरनैल सिंह 21 फरवरी से सिरसा में सांसद अशोक तंवर के आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठे थे। बुधवार देर शाम को पुलिस ने अनशनकारी जरनैल सिंह बराड़ को जबरन उठा लिया…और उसे सिरसा के सामन्य अस्पताल में भर्ती करवाया पुलिस के इस कर्रवाई को लेकर सिखों में रोष है और उन्होनें सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लेने की बात भी कही। वहीं, अब जरनैल सिंह की जगह अब स्वर्ण सिंह रतिया आमरण अनशन पर बैठे गये हैं… बता दें कि हरियाणा के सिख अलग कमेटी की मांग को लेकर काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है और कई बार धरने प्रदर्शन कर सरकार को अल्टीमेटम भी दे चुके है।

By admin