आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीद्वारों के नाम हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में गुड़गांव से योगेंद्र यादव को उम्मीएदवार घोषित किया था। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है। गुरूवार को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीद्वारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें हरियाणा के पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने नवीन जयहिंद को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से उम्मींदवार बनाया है। पूर्व आईएस अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दी गई है। सिरसा लोकसभा सीट से पूनम चंद को मैदान में उतारा गया है। सोनीपत से जय सिंह ठेकेदार पार्टी की ओर से ताल ठोकेंगे तो कुरूक्षेत्र से भाकियू के प्रदेश गुरनाम सिंह चढ़ूनी की पत्नी बलविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की हरियाणा पर खास नज़र है। पार्टी ने 10 दस लोकसभा सीटों में से छह सीटों के लिए उम्मीादवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले योगेंद्र यादव को गुड़गांव से उम्मीादवार घोषित किया जा चुका है। दिल्ली विधानसभा की तरह आम आदमी पार्टी पडौसी राज्य हरियाणा में भी वही कामयाबी दोहराने की कोशिश में है लेकिन यहां केजरीवाल का कमाल कितना चलता है,,ये कह पाना मुश्किल है। आम आदमी पार्टी के हरियाणा की पांच और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आप कार्यकर्ताओं में आपसी फूट दिखाई दे रही है। कुरूक्षेत्र और हिसार में जहां आप कार्यकर्ताओं ने लोकसभा टिकट बंटवारे को लेकर विरोध जताया।

By admin