बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह सिंह हुड्डा और सर्वकर्मचारी तालमेल कमेटी की दो चरणों में हुई बैठक सफल रही। प्रदेश सरकार और कर्मचारियों के बीच कई मांगों को लेकर सहमति बन गई। सरकार ने कर्मचारियों की कई मांगें मान ली है,,,और कानूनी राय लेकर कई मांगे मानने का आश्वासन दिया है। तो काफी जद्दोजहद और लंबे वक्त के बाद आखिरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को प्रदेश सरकार और तालमेल कमेटी के बीच हुई बैठक सफल रही। इस बैठक में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की कई मांगे मान ली। सरकार ने 28 फरवरी 2013 तक 3 साल की नौकरी पूरी कर चुके कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ पे स्केल में भी बढ़ोत्तरी का फैसला लिया। इसके साथ ही सरकार ने एसीपी को 10, 20 और 30 साल की जगह 8, 16 और 24 साल कर दिया। इसके अलावा कर्मचारियों की कई दूसरी महत्वतपूर्ण मांगों पर सहमति बनी है। साल 1993 से लेकर 2003 के बीच जो कर्मचारी नियमित नहीं हो पाए थे उन्हें भी नियमित करने का फैसला लिया गया है। काबिलेगौर है कि कर्मचारी पिछले काफी समय से सरकार से पक्का किए जाने समेत कई और मांग रहे थे। अपनी इन मांगों को लेकर वो कई बार आंदोलन कर चुके थे।

By admin