प्रदेशभर से आए कंप्यूटर टीचर कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं ,पंचकूला के शिक्षा सदन में कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन तीन दिन से अनशन पर हैं। अनशन के दूसरे दिन एक महिला टीचर की तबीयत भी बिगड़ी। महिला टीचर रेनू की तबीयत बिगड़ने पर भी उनका कहना है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी और उनका हौसला लगातार कायम है। कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन छह महिने का वेतन, प्राइवेट कंपनियों को हटाकर शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाने समेत कई और मांगों को लेकर अनशन पर है।
वहीं, मुख्यमंत्री हुड्डा ने कंप्यूटर टीचर्स को छह महीने से वेतन नहीं मिलने के सवाल के जवाब में कहा कि उनको वेतन दिए जाने के आदेश दे दिया गया है।

By admin