जींद की नगरपार्षद मंजीत कौर को हरियाणा तृणमूल काग्रेंस की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है ,मंजीत कौर को जींद जिले की महिला सैल की पार्टी अध्यक्ष भी बनाया गया है। मंजीत कौर का नागरिक अभिंनदन किया गया। इस मौके पर टीएमसी के जिलाध्यक्ष जगत सिंह रेढु ने भी भाग लिया वहीं, लोगों ने मंजीत कौर की इस नियुक्ति पर टीएमसी के उतरभारत के प्रभारी डा. केडी सिंह का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मंजीत कौर ने टीएमसी के उतर भारत के प्रभारी डा केडी सिंह का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभायेंगी |