हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और सिरसा से सांसद अशोक तंवर ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को एक महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है। तंवर ने कहा कि अलग से सिख गुरूद्वारा कमेटी की मांग का मुद्दा महत्वपूर्ण है और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। अशोक तंवर ने बताया कि वे इस बाबत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात कर चुके हैं और अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत कर जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। अशोक तंवर चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में एक मेगा जॉब फेयर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।