शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच प्रदेश के वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने साल 2014 – 15 का बजट पेश कर दिया. बजट में चुनावों की झलक दिखी और उसे पूरी तरह से टैक्स फ्री रखा गया. हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने साल 2014 – 15 के लिए बत्तीस हजार सात सौ इक्तीस करोड़ रुपए का योजनागत बजट पेश किया जो बीते साल के मुकाबले करीब 35 दशमलव तीन पांच फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए इस बजट में शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 3006. 71 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. जबकि सड़क और परिवहन के लिए 4987.80 करोड़ रुपए का प्रावधान है बजट में सिंचाई के लिए 2209.99 करोड़ रुपए, बिजली के लिए 5306.14 करोड़ रुपए, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी क्षेत्र के लिए 2427.99 करोड़ रुपए, सामाजिक न्याय आधिकारिता क्षेत्र के लिए 4418.30 करोड़ रुपए ग्रामीण विकास और पंचायत के लिए 2310.37 करोड़ रुपए, कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र के लिए 2156.31 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है…बजट में साल 2014 – 15 के लिए अगेती, मध्यम और पछेती किस्म के गन्ने का परामर्श मूल्य का भी प्रावधान है…गन्ने की अगेती के लिए 301, मध्यम के लिए 295 और पछेती के लिए 290 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया….वित्त मंत्री चट्ठा और सरकार की ओर से बजट को प्रदेश के विकास की गति को और ज्यादा धार देने वाला करार दिया गया